काशी के घाटों पर बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के दिए आदेश

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में मातहतों संग बैठक की। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही धाम की सुरक्षा के बाबत भी आवश्यक निर्देश दिए। कहाकि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वांइट की जानकारी मतदान के 48 घंटे पूर्व ही दे दी जाए।

उन्होंने कहा कि सेल्फ बैलेसिंग स्कूटर से घाटों और भीड़भाड़ वाले इलाके में पेट्रलिंग कराई जाए।

घाट पर उड़ाया ड्रोन तो होगी जेल 

पुलिस आयुक्त ने बैठक के दौरान बिना परमिशन के ड्रोन उड़ानें वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं‌। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम के आसपास के इलाकों पर खास और पैनिक निगरानी की जाए। जो भी घाट पर बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाते दिखे उसपर मुक़दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजे।

गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त ने काशी जोन के अधिकारियो को दिया दिशा-निर्देश....

• कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से पुलिसकर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाई जाये।

• ⁠पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी मतदान से 48 घंटे पूर्व ही हो सकेगी।

• ⁠सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से घाटो पर एवं भीड़ भाड़ वाले इलाको में पेट्रोलिंग कराई जाये।

• ⁠समस्त थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्र के पिंक बूथों पर महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाये, किसी भी पिंक बूच में ताला लटका नजर न आये।

• ⁠सभी थाना प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा एवं कार्य के आधार पर ही प्रभारियों को प्रत्यावर्तित किया जायेगा।

• ⁠आपराधिक रिकार्ड का अवलोकन करने के उपरान्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध ही प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये, नाबालिग व निर्दोष व्यक्तियों के विरूद्ध किसी भी दशा में कार्यवाही न हो।

• ⁠घाटो पर नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post