प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जहां पारा 43 डिग्री के पार है वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी की जनता से लेकर यहां के अधिवक्ता भी चुनाव के मुद्दे पर अपना फर्ज निभाते नजर आ रहे हैं।
अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अधिवक्ता संजय लालवानी ने अपने चेंबर में सैकड़ो की संख्या में अपने सीनियर अधिवक्ताओं के अलावा अपने समकक्ष और अपने जूनियर अधिवक्ताओं को लेकर उन्होंने पहले मतदान और उसके बाद जलपान का नारा दिया उन्होंने सारे अधिवक्ताओं से शपथ दिलवाया की वह अपने-अपने वार्डों में जाकर लोगों से मिलकर उन्हें पहले मतदान फिर जलपान करने को कहेंगे। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय लालवानी सीनियर अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी प्रदीप सिंह शिव सिंह संजय पांडे शुभम रावत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने शपथ लिया।
Tags
Trending