अनमोल सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

अनमोल सेवा समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव भाई जालान ने एक दूसरे से गले मिल कर उन्हें गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। 

समारोह की अध्यक्षता प्रियंका सिंह ने किया, इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में नवल किशोर ने अपनी रचनाओं से लोगों को भाव विभोर कर तालियां बटोरी। समारोह में अनमोल सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार चक्रवाल ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि विगत कई सालों से अनमोल सेवा समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह होता आ रहा है और इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन के आयोजन से उपस्थित गणमान्य लोगों में उत्साह एवं उर्जा का संचार हो गया। 

संस्था में आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा। जो मानवता के लिए एक संदेश हो। रोल बॉल प्रमुख एम. भावना निवेदिता , राजीव टंडन, आरती टंडन , झलक कूपर इंटरनेशनल रोला बॉल प्लेयर आदि गणमान्य महानुभावाओं की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post