श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उच्च सदन भेजने हेतु बीएचयू के छात्रों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

छात्रों ने अरुण गोविल को उच्च सदन भेजने के लिए राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों ने रामायण धारावाहिक में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को राजनीति में उतरने पर स्वागत किया है । कहा कि अच्छे लोगों की राजनीति में जरुरत है । ऐसे में श्री राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल की छवि मर्यादा पुरुषोत्तम वाली है । देश ने अरुण गोविल को राम के रुप में देखा है । देश की आस्था उनके साथ जुड़ी है । 

अभिषेक सिंह ने कहा कि श्रीराम देश के लिए अनुकरणीय हैं ऐसे में उनकी छवि अरूण गोविल के माध्यम से जनमानस में व्याप्त है। अतः उनके समक्ष किसी भी व्यक्ति का चुनाव लड़ना देश की आस्था पर चोट पहुंचाने जैसा है । छात्रों ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को इस पर विचार करना चाहिए कि अरुण गोविल को सीधे चुनाव में न उतार कर राज्यसभा के जरिए सदन में भेजा जाए या तो लोक सभा चुनाव में निर्विरोध चुने जाने के लिए सार्थक प्रयास हो । छात्र नेता शुभम तिवारी हर्ष त्रिपाठी शिवम सिंह श्रेयस सिंह आदि छात्रों ने भी पत्र लिखा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post