भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई मिली कार, पुलिस ने बनारस में कार को किया बरामद, आरोपी कार को लेकर जाने वाले थे नागालैंड

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई कार मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने नड्डा की टोयोटा फॉर्च्यूनर को बनारस से बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जेपी नड्डा के कार की पहले नंबर प्लेट बदली और उसके बाद उसे अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर होते हुए बनारस ले गए। दिल्ली पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों आरोपी फॉर्च्यूनर को नागालैंड लेकर जाने वाले थे।

आरोपियों ने दिल्ली पुलिस को क्या बताया

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्त में आरोपियों से कार चोरी को लेकर की गई पूरी प्लानिंग के बारे में पूछताछ की। आरोपी भी क्रेटा कार से जेपी नड्डा की कार चोरी करने आए थे। उन्होंने पिछले महीने 19 मार्च को टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी की थी। कार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की थी। दिल्ली पुलिस को लगभग 25 दिन बाद आरोपी मिल गए। साथ में चोरी गई कार भी बरामद हो गई। आरोपी शाहिद और शिवांग ने बताया कि पहले उन्होंने नड्डा की कार चोरी करने के बाद सबसे पहले इसका नंबर प्लेट बदला जिससे किसी को शक न हो। इसके बाद दोनों आरोपी इस कार को लेकर यूपी के अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए बनारस पहुंच गए। यही कारण रहा कि दिल्ली पुलिस को कार बनारस में मिली।

जेपी नड्डा के पत्नी की है कार

टोयोया फॉर्च्यूनर कार जेपी नड्डा की पत्नी की बताई जा रही है। यह कार डिमांड पर चुराई गई थी। 19 मार्च को नड्डा का ड्राइवर कार को लेकर गोविंदपुरी सर्विस सेंटर गया, वहां सर्वसिंग के लिए देकर घर खाना खाने आ गया। इसके बाद जब वहां पहुंचा तो कार गायब थी। उसमें हिमाचल प्रदेश का नंबर डला था। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो गाड़ी गुरुग्राम जाते देखा गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post