लोकसभा चुनाव में प्रचार शुरू करने के दूसरे दिन ही पवन सिंह को झटका लगा है। पवन पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को रोहतास के पांच थानों में प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता गायक पवन सिंह ने मंगलवार को 100 किमी के रोड शो के साथ अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था।
उसके अगले दिन ही उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज एसडीएम ने कहा कि रोड शो के लिए पांच वाहनों की इजाजत थी, लेकिन इजाजत से बहुत अधिक वाहन रोड में शामिल थे। इसे लेकर काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली और राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा अकोढ़ीगोला की सीओ निधी ज्योत्सना के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा कि गया है कि रोड शो के लिए पांच वाहन की इजाजत दी गई थी, लेकिन वहां 150 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थी।