एक और साइबर फ्रॉड का मामला आया सामने, एआई तकनीक का इस्तेमाल कर 75 हजार की हुई ठगी

चंदौली : साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस की तरफ से किये तमाम इंतजाम नाकाम साबित हो रहे है। एआई तकनीक का इस्तेमाल कर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जा रहे है। ऐसा ही मामला चहनियां क्षेत्र में सामने आया है। जहां खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए 75 हजार रुपये ठग लिए। फिलहाल साइबर थाना मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 

बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के मोबाइल पर एक फोन आया। जिसमें साइबर ठग ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे को गिरफ्तार किया गया है , और उसको जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है। ये सुनते ही ओमप्रकाश के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन खुद को संभालते हुए कहा कि एक बार मेरे बेटे बात कराओ। जिसके बाद उनके बेटे की आवाज में बोला पापा मुझे बचा लो। जिसके बाद फोन हटा दिया , और बोला तुम्हारे बेटे को कोई नही बचा सकता। अब बेटे को जेल जाना तय है। इस दौरान साइबर ठग ने ब्लैकमेल करते हुए करीब चार घंटे तक ओमप्रकाश को फोन कट करने नही दिया , और उनसे ऊंचे रकम की डिमांड करने लगा। कहा कि तुम्हारे मोबाइल पर एक नंबर भेजा जा रहा है। उक्त नंबर में 50 हजार रुपये भेज दो। तुम्हारे बेटे को छोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद घबराए ओमप्रकाश ने उस मोबाइल नंबर पर तत्काल 50 हजार भेज दिया लेकिन बावजूद इसके छोड़ने की बात नहीं सुनी। लेकिन वो लगातार ब्लैक मेल करता रहा। 25 हजार की और मांग करने लगा। मिन्नत करने के बाद भी नहीं माना। बाद में ओमप्रकाश ने 25 हजार और भेज दिए। उसके बाद उन लोगो का फोन कट गया। जिसके बाद तत्काल अपने बेटे को फोन लगाया और बात किया तो उसका बेटा घर में मौजूद मिला। जिसके बाद पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम कार्यालय पहुंचा और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस बाबत साइबर सेल प्रभारी ने बजरिये फोन बताया कि खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए 75 हजार रुपये का फ्रॉड किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post