स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में झांकी उत्सव में बच्चों ने लिया हिस्सा

मर्यादा पुरुषोत्तम राम कर्म और पुरुषार्थ के प्रतीक हैं। उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर बच्चों में नैतिक बल और आदर्श चरित्र का निर्माण हमारा सतत प्रयास है। 

मैं सभी को इसके लिए बधाई देता हूँ। यह उद्‌गार व्यक्त किया स्वामी हरसेवानन्द शिक्षण समूह के सचिव/ प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने।स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल जगतगंज में रामनवमी की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "झाँकी उत्सव" में बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, की वेश-भूषा धारण कर रामदरवार की सजीव प्रस्तुति दी। 

बच्चों ने रामचरित मानस की चौपाइयों और प्रसंगों के आधार पर मनमोहक अभिनय भी प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल ने बच्चों के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि राम का व्यक्तित्व आदर्श की पराकाष्ठा है।

हमें उनके गुणों का अनुशरण कर, एक अच्छा पुत्र, अच्छा अभिभावक, बनने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम की समन्वयक बीना उपाध्याय सहित सभी शिक्षिकाओं व शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post