विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक पेज हैक होने के मामले मे मंदिर के कार्यपालक अधिकारी ने शरारती तत्वो पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की

साइबर अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया। विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की टीमों की मदद से रिकवर किया गया। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि, किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। जिस पर अश्लील फोटोग्राफ पोस्ट किया गया था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के फेसबुक पेज पर लगभग 69 हजार लोग जुड़े हुए है, जो इस काम से काफी आहत हुए है। इस काम से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी विरोधी संगठन द्वारा हिन्दू सनातन धर्म एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से अपील है कि,ऐसा काम करने वाले शरारती तत्वों का तत्काल पता लगाकर कठोर से कठोर दण्डनात्मक कार्रवाही किया जाना आवश्यक है, जिससे भविष्य में किसी शरारती तत्वों द्वारा दोबारा इस प्रकार का कृत्य करने का दुस्साहस करने का प्रयास न कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post