लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाराणसी पुलिस ने विभिन्न मामलों में 9 आरोपियो को किया गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और वाराणसी के कमिश्नर मोहित अग्रवाल के प्रॉपर एक्टिविटी के दरम्यान वाराणसी पुलिस एक्शन मोड में है। सीपी ने पहले ही आदेश दिया था कि, कोई भी फरियादी थाने से मायूस होकर वापस नहीं लौटना चाहिए। उसके समस्या का हर हाल में निवारण होना चाहिए। इसके अलावा अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसी सिलसिले में वाराणसी पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। इसमें पहला मामला अवैध असलहा से जुड़ा हुआ है जिसमें कपसेठी पुलिस ने गौराहा बरम बाबा मंदिर के पास से बुधवार को अवैध असलहा व कारतूस के साथ जीत नारायण दुबे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

तो वहीं सारनाथ थाना क्षेत्र के थाई बौद्ध मंदिर में चोरी के आरोपी को सारनाथ पुलिस ने बुधवार को टंडन बाबा की कुटिया के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लोहे की दान पेटी और 300 रूपये नगद बरामद किया है। इसके अलावा दहेज उत्पीड़न के मामले में चोलापुर पुलिस ने बुधवार को मोहाव स्थित ऑटोमोबाइल शोरूम के पास से प्रहलाद गुप्ता नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर लगातार विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता रहा। तो वहीं चौथे मामले में अंबेडकर जयंती के दिन हुई मारपीट और बलवा मामले में नामजद आरोपियों को चोलापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें सुभाष, नंदलाल, उपेंद्र, अभिषेक, राहुल और राजेश नाम के व्यक्ति शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post