केशव बाल पुस्तकालय संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण

निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज में केशव बाल पुस्तकालय संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा रहे । 

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इसके बाद संस्कृति विज्ञान प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए। उनका उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बच्चों को आशीर्वचन दिया और निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। 

इसके साथ ही उपस्थित अन्य अतिथियों में शामिल डॉक्टर हरेंद्र राय ने भी बच्चों उत्साहवर्धन किया निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य आनंद प्रभा सिंह ने कहा कि संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। यह संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता है और इससे बच्चों को अपनी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जानने का अच्छा अवसर प्रदान होता है इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post