मण्डुवाड़ीह थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी अपहृत अधिवक्ता को पुलिस ने प्रयागराज से किया गया बरामद

मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के लखनपुर निवासी अपहृत अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल को सोमवार रात पुलिस ने प्रयागराज से बरामद कर लिया। सर्विलांस लोकेशन मिलने के बाद वाराणसी से टीम प्रयागराज पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ एक घर से उन्हें सकुशल बरामद किया। इसके बाद देर रात 2 बजे अधिवक्ता को लेकर टीम बनारस पहुंची और परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। डीसीपी आज पुलिस कार्रवाई का खुलासा करेंगे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को देंगे। वहीं सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता का पता लगाने पर पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि सुरेंद्र पटेल अधिवक्ता 27 मार्च को कचहरी के लिए निकले। दोपहर में 1.29 बजे उनके नंबर से बड़े भाई राजेंद्र पटेल के मोबाइल पर मैसेज आया, ‘बचाओ, मैं 4 नंबर गेट पर हूं। इसके बाद से अधिवक्ता का कोई सुराग नहीं मिला। उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन कोइराजपुर में मिला था। पुलिस को सूचना दर्ज कराई और तलाश शुरू की लेकिन सुराग न मिलने पर साथी वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गुहार लगाई। सीएम की एंट्री के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो पुलिस आयुक्त भी पीड़ित परिवार से मिले। पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ता की तलाश के लिए पुलिस, सर्विलांस, स्वाट समेत कई टीम गठित की और पड़ोस के जनपदों में छापेमारी कराई। हालांकि सोमवार रात अधिवक्ता की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सुरेंद्र पटेल के अपहरण को संदिग्ध बताया है, हालांकि जल्द पुलिस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post