महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का किन्नर समाज ने किया विरोध, प्रदर्शन कर फर्जी महामंडलेश्वर होने का लगाया आरोप

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का दावा करने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का विरोध शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के खिलाफ किन्नर समाज लामबंद हो गया है। गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन किया और हिमांगी सखी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी एस.राजलिंगम को ज्ञापन सौंपा। वाराणसी के जिला मुख्यालय पर गुरुवार को किन्नर समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने किन्नर हिमांगी को वाराणसी से भगाने की अपील की। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आह्वान पर किन्नर समुदाय ने मुख्यालय पर नारेबाजी की। हाथ में पोस्टर लेकर काशी में आए-हाए... हिमांगी किन्नर बाए-बाए के नारे लगाए। इसके अलावा पोस्टर पर हिमांगी नहीं ढोंगी लिखा था, जिसे लेकर एक घंटे तक किन्नर समुदाय ने प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों से मिलकर विरोध में शामिल होने की अपील की, इस दौरान किन्नर समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सलमा किन्नर ने कहा कि हिमांगी सखी नामक किन्नर जो दूसरे प्रदेश की है, वह वाराणसी में आकर गंगा जमुनी तहज़ीब को बिगड़ने का प्रयास कर रही है और हिंदू मुस्लिम संबंधित आपत्तिजनक बातें कर जनता को भ्रमित कर रही है। सलमा किन्नर सहित दर्जनों किन्नरो ने आरोप लगाया की हिमांगी अपने आप को किन्नर समाज का महामंडलेश्वर बताती है जबकि उसके पास महामंडलेश्वर होने का कोई भी साक्ष्य नहीं है। हिमांगी द्वारा आपत्तिजनक बातों से अपने आप को सोशल मीडिया में बने रहने का प्रयास किया जा रहा है और आपत्तिजनक तथा भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है, सलमा किन्नर ने बताया की हिमांगी सखी को अपने आप को महामंडलेश्वर बताना पूर्ण रूप से गलत है क्योंकि हमारे आचार्य डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की प्रथम महामंडलेश्वर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post