मण्डुआडीह पुलिस ने दो अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। जनपद वाराणसी के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 05 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हुए। सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तगण को भुल्लनपुर स्टेशन के दक्षिण चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर को बरामद कर अभियुक्तगण की निशानदेही पर अन्य 03 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। दिनांक 04.04.24 को वादी जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र विद्याशंकर शुक्ला निवासी 30/2 सेन्ट जॉन्स कालोनी मड़ौली थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की मोटरसाइकिल न0 UP65BL1837 Hero HF Deluxe को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 056/2024 धारा 379 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अतुल कुमार सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा की जा रही है।


अभियुक्त शाहिल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथ पकड़ा गया यह व्यक्ति मेरा मित्र टैनी है जिसके दिखाने पर मैने यह मोटर साईकिल UP65 BL1837 हीरो एचएफ डिलक्स बाईक सेन्ट जॉन्स कालोनी मड़ौली से दिनांक 04/04/2024 की शाम को चुराया था, आज चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए जाने वाले थे कि आप लोग पकड़ लिये। अवैध देशी तमंचे के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह तमंचा मैं अपने शौक के लिए रखता हूँ। अभियुक्त साहिद जमाल उर्फ टेनी ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और शाहिल मिलकर जनपद वाराणसी के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराकर स्वयं उपयोग करते हैं तथा उन्हे बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं। आज मैं और शाहिल उर्फ सलीम मोटर साईकिल बेचने की फिराक मे जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया, यह मोटरसाईकिल UP 65 BJ 6582 भी मैने और शाहिल उर्फ सलीम ने मिलकर चुरामनपुर लोहता से कुछ महीने पहले चुराया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post