जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की मनी जयंती, निकाल गई भव्य शोभायात्रा

श्री दिगंबर जैन समाज वाराणसी द्वारा जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वीं जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का चौक स्थित श्री कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ पर संकल्प संस्था द्वारा भगवान महावीर की आरती कर पुष्प वर्षा की गई और शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

इस दौरान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के भजन का गायन किया गया। साथ ही यात्रा में शिकंजी एवं जल सेवा की गई। 

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने भगवान महावीर के दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने की बात करते हुए कहा कि भगवान महावीर के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं, महावीर जी का तो मानना था कि अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है जो सबके कल्याण की कामना करता है। 

इस अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आलोक जैन, हर्षित जैन, भूपेन्द्र जैन, विनोद जैन, हरेकृष्ण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post