अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.जिसमे राष्ट्रीय कार्यसमिति के गठन हेतु उपस्थित सभी पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लेकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. बी. गुप्ता की सहमति से, अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में पदाधिकारियों का मनोनयन संपन्न हुआ।
इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। कार्यसमिति के नवगठित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रमांक 01, 02 एवं 03 को कार्यवाहक अध्यक्ष के रुप में जाना एवं माना जायेगा।