पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान में इष्टदेव झूलेलाल की प्रतिमा के साथ प्रभात फैरी निकाली गयी। समाज के लोगों ने झूलेलाल जयंती धूमधाम से मनायी। सिंधी भाषा दिवस व झूलेलाल जयंती एक साथ पड़ने से उत्साह दुगना रहा।
सर्वप्रथम युवा समिति द्वारा सोनिया स्थित अमर नगर कॉलोनी से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर समाज के सभी सदस्य झूमते नाचते चल रहे थे।
यह प्रभात फेरी विभिन्न मार्गो से होते हुए लक्सा झूलेलाल मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर राजकुमार, ओम प्रकाश बदलनी, हीरानंद, जयप्रकाश लालवानी, चंदन रुपाणी सहित समाज के समस्त सदस्य शामिल रहे।
Tags
Trending