भीषण धूप और गर्मी के कहर से झुलसे लोग, अगले तीन दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी

वाराणसी में आज (सोमवार) सुबह 7 बजे ही तल्ख धूप निकली हुई है। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा बह रही है। सुबह 9 बजे तक वाराणसी का तापमान 36 °C दर्ज किया गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 43°C पर पहुंच गया था। मौसम विभाग ने आज से अगले 3 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 

वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के जिलों में यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसमें जौनपुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली और भदोही जिले शामिल हैं। 43 डिग्री के पार होगा पारा वाराणसी में 3 मई को बादल छाने के संकेत मिले हैं। साथ ही हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि इस भीषण गर्मी की वजह से लोकल इफेक्ट से बादल बन सकते हैं। महज 20% नमी में बारिश की उम्मीद नहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इधर बीच इतनी तेज धूप और सूखी हवा बह रही है कि बारिश की कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती। इन दिनों वाराणसी और आसपास के जिलों की हवा में महज 15 से 20% ही नमी रह गई है। ऐसे में, बारिश की उम्मीद करना लॉजिकल नहीं। फिलहाल, बारिश की कंडीशन तैयार होने में वक्त लगेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post