वाराणसी में आज प्रचंड धूप के बाद बड़ागांव और सेवापुरी के इलाकों में जोरदार बारिश हुई। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने तपती गर्मी से राहत दे दी। वहीं, शहरी इलाकों में तेज धूप बरकरार है। आज वाराणसी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, जिन इलाकों में बारिश हुई वहां का पारा 30 डिग्री तक पहुंच गया है। आज 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग विभाग ने आज वाराणसी सहित जौनपुर, चंदौली, भदोही, सोनभद्र और मीरजापुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। बिजली कड़कने और बादलों की गर्जना संग तेज बारिश का अनुमान लगाया गया था।
20KM की स्पीड से बही हवा
वाराणसी के बड़ागांव और सेवापुरी से लेकर बाबतपुर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चल रही थी। कहीं कहीं हवा इतनी तेज थी कि पेड़ ही टूटकर सड़क पर गिर गया।