पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लापता हुए अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात

लखनपुर (मंडुवाडीह) निवासी 30 वर्षीय अपहृत अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का सुराग न मिलने पर साथी वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को मुलाकात कर गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल शाम को अधिवक्ता के घर पहुंचे। 

परिजनों से 15 मिनट तक बातचीत कर आश्वस्त किया कि जल्द अधिवक्ता को पुलिस ढूंढ़ लेगी।बता दें कि सुरेंद्र पटेल अधिवक्ता 27 मार्च को कचहरी के लिए निकले। दोपहर में 1.29 बजे उनके नंबर से बड़े भाई राजेंद्र पटेल के मोबाइल पर मैसेज आया, ‘बचाओ, मैं 4 नंबर गेट पर हूं। इसके बाद से अधिवक्ता का कोई सुराग नहीं मिला। उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन कोइराजपुर में मिला था। पुलिस आयुक्त ने बीते शनिवार को भी केस की प्रगति की पूछताछ की थी। गुरुवार को भी वह थाने पहुंचे और एक-एक बिंदु की जानकारी ली। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अधिवक्ता की तलाश के लिए कई टीम गठित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post