वीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अब मोबाइल पर चैटिंग अथवा बात नहीं करेंगे। जब बहुत जरूरी होगा तभी काल पर बात कर सकते हैं। इसको लेकर सीपी मोहित अग्रवाल ने मातहतों को आदेश दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में होंगे। ऐसे में सीपी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से कहा कि वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल का तभी प्रयोग करें, जब अतिआवश्यक हो। ड्यूटी के दौरान मोबाइल से चैटिंग व अन्य काम पुलिस कर्मी न करें। वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन को किसी भी सूरत में कोई दिक्कत न होने पाए। कहीं भी किसी तरह से यातायात बाधित न हो। भीड़ नियंत्रण के लिए वीआईपी से संबंधित रूट की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करें। सीसी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उनकी फुटेज सुरक्षित रखी जाए।