केंद्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय सारनाथ में डाक विभाग के कर्मचारियों का एक ऐतिहासिक सम्मेलन आहूत किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा विधायक नीलकंठ तिवारी बीएमएस के राष्ट्रीय संयोजक संतोष सिंह जनरल सेक्रेटरी ग्रुप के अनंत कुमार पाल इत्यादि लोक शामिल रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन राम रतन पांडे ने किया इस कार्यक्रम में वाराणसी पूर्व मंडल से लगभग 300 से ज्यादा सदस्यों के अलावा गाजीपुर जौनपुर मिर्जापुर प्रयागराज से भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए। वक्ताओं ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग के अलग-अलग संगठनों में बाटे डाक सहायक संवर्ग पोस्टमैन एवं एमटीएस संवर्ग ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग इत्यादि को एकजुट कर मजबूती प्रदान करना है।