गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवम् हरीनगर चंदूआ छितुपुर, वाराणसी के संयोजन में चल रहे पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवम् पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। आचार्य पद पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवम् शांतिकुंज प्रतिनिधि आचार्य देवता प्रसाद शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में गायत्री विधि एवम् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया।
पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ पांच लोगों का दीक्षा संस्कार एवम् दो बच्चों का विद्यारंभ संस्कार से संस्कारित किया। सायं कालीन सत्र में तीसरे दिन का पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। युग गायक लाल बहादुर पटेल ने भक्ति रस की गंगा बहाई। तबले पर संगत निखिल पाण्डेय और ऑर्गन पर संगत राम लखन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कथा वाचक आनंद शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अचल कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश चन्द्र बरनवाल, पुनीत कुमार बरनवाल, रमेश आचार्य आदि की सक्रिय भूमिका रही।