अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर चेतगंज स्थित फायर स्टेशन से निकली रैली

आज ही के दिन 14 अप्रैल 1944 कि उस घटना का स्मरण करते ही हमारी आखों से गर्व के आँसू छलक आते हैं जिसमें फायर सर्विस के 66 जवान मुम्बई शिप यार्ड पर फोर्ड स्पिकिन नामक जहाज में लगी भयंकर आग से जूझते हुए अपने कर्तव्य की बेदी पर कुर्बान हो गये। 

उन सभी अमर शहीदों की याद में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को "अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस' के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनन्द सिंह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, वाराणसी द्वारा 14 अप्रैल को फायर स्टेशन, चेतगंज, वाराणसी पर अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद कर्मियों की आत्मा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी 

तथा फायर स्टेशन चेतगंज, वाराणसी से आनन्द सिंह राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, वाराणसी द्वारा फायर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर भर मे भ्रमण करते हुए फायर स्टेशन चेतगंज, वाराणसी पर समाप्त हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post