अनुराग सिंह बने युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव

लोकसभा चुनाव मे विभिन्न पार्टिया ताल ठोकने लगी है। इसी क्रम में आरएलडी भी विभिन्न पदाधिकारी का गठन करने लगी है। वाराणसी में युवा राष्ट्रीय लोकदल (उ.प्र.) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है। वाराणसी में अनुराग सिंह को युवा राष्ट्रीय लोक दल का प्रदेश सचिव बनाया गया है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आरएलडी और बीजेपी का गठबंधन हुआ है। 

इस बार हम लोग 400 प्लस सीट इस चुनाव में ला रहे हैं। वही बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पंजाब साउथ सहित अन्य प्रदेशों में भी बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने बातचीत के दौरान जमकर विपक्षियों पर हमला बोला उन्होंने कहा कि विपक्षियों को अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और हम लोग विपक्षियों को जीतकर दिखाएंगे। आजमगढ़ में भी भाजपा का परचम लहराएगा ऐसा उन्होंने कहा। राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी की 20 सीट आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post