चैत्र नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि के मंदिर में भक्तों ने किया दर्शन

चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन देवी के रूप में कालरात्रि की पूजा की मान्यता है। काशी में माता कालरात्रि का मंदिर कालका गली दशाश्वमेध रोड पर स्थित है। भक्त नवरात्रि के सातवें दिन अपनी आस्था लिए यहां मां के दर्शन के लिए आते हैं। सुबह से ही माता के दर्शन को भक्त मां के दरबार में पहुंच रहे हैं। मंदिर के पुजारी राजीव ने बताया कि मान्यता है कि काशी का यह अद्भुत व इकलौता मंदिर है, जहां भगवान शंकर से रुष्ट होकर माता पार्वती आईं और उन्होंने सैकड़ों साल तक यहां कठोर तपस्या की‌। 

कालरात्रि को जो माता की मन से पूजा अर्चना करता है, उसे मां के दिव्य स्वरूप में विकराल रौद्र रूप के साथ-साथ ममतामयी स्वरूप भी नजर आता है‌। भक्त जो भी मां से मांगते हैं, माता उसे पूर्ण करतीं हैं। आज माता कालरात्रि के पूजन करने आए भक्तों ने मां की चरणों में गुड़हल के पुष्प की माला, लाल चुनरी, नारियल, फल, मिष्ठान, सिंदूर, रोली, इत्र और द्रव्य अर्पित किए. मां के दर्शन के लिए भक्त हाथों में फूल-माला और नारियल लिए कतार में लगे हुए दिखाई दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post