एसबीएसएस इंटर कॉलेज सूरजकुंड में वर्ष 2023-24 यूपी बोर्ड में वरीयता क्रम में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने वर्ष 2023 24 यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल पहनकर उन्हें सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा अंगवस्त्रम पहनकर उन्हें सम्मानित किया गया विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रमा श्रीवास्तव व सुधा गर्ग ने बच्चों को तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया । परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की सब कोऑर्डिनेटर सोनाली गुप्ता स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर दिनेश व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।