विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विन्द्रावन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व अध्यापकों संग पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिलाई गई शपथ

ईको-स्किल्ड गंगामित्र कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र पटेल ने आज सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सुसुवाही वार्ड 39 के विन्द्रावन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व अध्यापकों संग पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष संगोष्ठी का सफल आयोजन किया । जिसमें बच्चों को अपने विद्यालय परिसर पड़े प्लास्टिक,कूड़े कचरे इत्यादि अपशिष्ट पदार्थो को इकठ्ठा कर कूड़ेदान में रखने और स्वच्छता हेतु अभियान चलाया गया।बच्चों और अध्यापकों ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों संग शपथ भी ली ।

गंगामित्र धर्मेन्द्र पटेल ने बताया कि जहाँ हम रहते है उस जगह की साफ सफाई तो करते ही है, उसके साथ-साथ अपने विद्यालय, अपने गॉव-शहर और प्रदेश में स्वच्छता बरकरार रखना चाहिए तभी हम अपने देश को स्वच्छता में अग्रणी बना सकते है । साथ ही साथ बताया कि हम जिस नदी को माँ मानते है उसमे कदापि प्लास्टिक,मूर्ति,माला,कूड़ा,कचरा इत्यादि नहीं फेंकना चाहिए ।प्रोग्राम समाप्ति के दौरान विद्यालय के ही होनहार छात्र ने अपने अनुभव भी बताए जिसमे उसने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए । तथा प्लास्टिक व कूड़ा-कचरा कूडेदान में फेंके ।प्रोग्राम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष सर, अध्यापिका नरगीस फातमा, गंगामित्र धर्मेन्द्र पटेल औऱ विद्यालय के होनहार बच्चे उपस्थित रहे l

Post a Comment

Previous Post Next Post