पीएम मोदी के दो दिवसीय काशी दौरे पर लागू हुआ ट्रैफिक डायवर्जन, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने शहर में कड़े सुरक्षा और ट्रैफिक इंतजाम किए।ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री के रूट और कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन एडवाइजरी जारी की। पीएम के आगमन से लेकर उनके प्रवास के दौरान कई प्रमुख सड़कों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी।प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 16 घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। वे बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ ओवरब्रिज, तरना मार्ग होते हुए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान शाम 4 से 7 बजे तक आम जनता के वाहनों को इस रूट पर चलने की अनुमति नहीं होगी।ट्रैफिक डायवर्जन की मुख्य व्यवस्थाएं, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की ओर आने वाले बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। 

इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, हरहुआ और तरना फ्लाईओवर के ऊपर से किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी।बऊलिया तिराहा से आने वाले वाहनों को फुलवरिया ओवरब्रिज के ऊपर जाने से रोका जाएगा और उन्हें चांदपुर-लहरतारा चौराहा मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा, लहरतारा चौराहा से मंडुवाडीह चौराहा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन्हें चांदपुर चौराहा या कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा, ताकि वे वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों में सहयोग दें, ताकि शहर में ट्रैफिक सुचारू बना रहे और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई असुविधा न हो।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post