लहूराबीर स्थित आज़ाद पार्क में शुक्रवार को प्रणाम वंदे मातरम् समिति की ओर से वंदे मातरम् गीत की 150वीं जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गान से हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।समिति के संयोजक अनुप जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रगीत के गौरवपूर्ण इतिहास और उसकी प्रेरणादायी भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत के राष्ट्रीय एकता में योगदान पर प्रकाश डाला। देशभक्ति गीतों, भाषणों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।समापन पर समिति की ओर से सभी आगंतुकों और मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

