10 रुपये का पान बना ढाई सौ का: पान खाकर थूकना पड़ा महंगा, नगर निगम ने काटा ₹250 का जुर्माना

बनारस में अब पान खाकर थूकना महंगा साबित हो रहा है। नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की नई नियमावली लागू की है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा या तंबाकू खाकर थूकने वालों पर ₹250 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी अभियान के तहत अस्सी घाट पर एक व्यक्ति को पान थूकना महंगा पड़ गया।

जैसे ही उसने घाट के किनारे पान थूका, मौके पर मौजूद नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसका ₹250 का चालान काट दिया। इस तरह उसका ₹10 का पान 25 गुना महंगा पड़ गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यटन योग्य बनाने के लिए यह सख्ती जरूरी है। नई नियमावली में 43 श्रेणियों के उल्लंघन पर अलग-अलग जुर्माने का प्रावधान है। इसमें सड़क या घाट पर कूड़ा फेंकना, खुले में मूत्रत्याग करना, पान-गुटखा थूकना, दीवार पर पोस्टर लगाना आदि शामिल हैं। नगर निगम ने अपील की है कि नागरिक स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और बनारस की पहचान — “हरित और स्वच्छ काशी” बनाने में भागीदार बनें।



Post a Comment

Previous Post Next Post