भक्तिमय माहौल में वाराणसी के लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में आगामी 9 नवम्बर, रविवार को 42वां श्री श्याम महोत्सव अत्यंत आनंद, उमंग और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की जानकारी प्रणाम वंदे मातरम् समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।कार्यक्रम संयोजक महेश चौधरी, आनंद स्वरूप अग्रवाल, अंकित शर्मा और आकाश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेन्द्र गोयनका उपस्थित रहेंगे, जबकि ओमप्रकाश मित्तल, विजय भीदी, अजीत जैन और नवीन कनटा स्वागताध्यक्ष होंगे।सुबह 7 बजे संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में रुद्राभिषेक से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद 601 भक्तों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।
दोपहर में महिला संगठनों — मारवाड़ी युवा मंच गंगा, वरुणा, अन्नपूर्णा, विदिशा, उदया एवं मारवाड़ी महिला संगठन की ओर से गजरा उत्सव, निशाने महोत्सव और 56 प्रकार के भोग महोत्सव का आयोजन होगा।देशभर से आए कलाकार देंगे प्रस्तुतिरात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक जयपुर के कुमार नरेंद्र, कोलकाता के संजू शर्मा, फतेहाबाद के नरेश नरसी, जयपुर के नवीन शर्मा, रोहित शर्मा, क्रतिनेय शर्मा, भवानी चौहान तथा कार्यक्रम संचालक अशोक शर्मा (नई दिल्ली) सहित स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्याम प्रभु की भक्ति रसधारा बहाएंगे।कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा स्वदेशी और श्वेत फूलों से सजे श्याम प्रभु के अलौकिक सिंहासन की झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगी। दोपहर में सवामणि का भोग लगाया जाएगा, जिसे बाद में भक्तों में वितरित किया जाएगा। रात्रि में गंगा आरती की तर्ज पर विशेष श्याम आरती का आयोजन होगा।इस अवसर पर पुरुषोत्तम जालान, मनोज जाजोदिया, मनीष गिनोडिया, दिलीप शर्मा, नीरज महर्षि, मनीष चौबे, शिवम शर्मा, अक्षत शर्मा, जितेन्द्र मोहल, प्रवीण जायसवाल, अजय बहादुर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

