भीषमपुर में महाकाल कमेटी की ओर से सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से भूमिहार समाज की भव्य सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।सभा में वक्ताओं ने कहा कि समाज की मजबूती एकता और पारस्परिक सहयोग से ही संभव है।
उन्होंने एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने और आपसी मतभेद भुलाकर समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह ‘डब्लू’ ने भी भाग लिया और समाज के उत्थान एवं युवाओं के सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार रखे।सभा के बाद सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आपसी भाईचारे का परिचय दिया।
Tags
Trending
.jpeg)
