बांग्लादेश की क्रिकेटर जहानारा आलम का खुलासा, पूर्व सिलेक्टर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी जहानारा आलम ने क्रिकेट जगत को झकझोर देने वाले गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक वीडियो में दावा किया कि पूर्व सिलेक्टर मंजुरुल इस्लाम और बोर्ड के अन्य अधिकारी लंबे समय से महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार करते रहे हैं।जहानारा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में बोर्ड के CEO निजामुद्दीन चौधरी और पूर्व डायरेक्टर शफिउल इस्लाम नाडेल को भी शिकायत दी, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की।आलम के मुताबिक, 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल इस्लाम का रवैया और भी आपत्तिजनक हो गया था।

उन्होंने कहा, “मंजु भाई महिला खिलाड़ियों के साथ जरूरत से ज्यादा नजदीकियां बनाने की कोशिश करते थे और कई बार बेहद निजी सवाल पूछते थे। एक बार उन्होंने मुझसे मेरे पीरियड्स के बारे में सवाल किया और अनुचित टिप्पणी की।”जहानारा ने यह बयान यूट्यूब चैनल 'द रियासत अजीम' पर बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा, मैंने एक-दो बार नहीं, कई बार ऐसे गलत अनुभव झेले। जब आप टीम से जुड़े होते हैं, तो बोल नहीं पाते, क्योंकि यह आपकी रोजी-रोटी से जुड़ा होता है।”उनकी इस खुलासे के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर जांच और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post