सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के जाएंगे, घर परिजनों से करेंगे मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाएंगे। अखिलेश यादव रविवार (7 अप्रैल) को हेलिकॉप्टर से गाजीपुर पहुंचेंगे और मुख्तार के पैतृक आवास 'फाटक' जाएंगे। वह मुख्तार की कब्र पर मिट्‌टी देंगे और फूल चढ़ाएंगे। इसके साथ ही परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे। मुख्तार की मौत को लेकर अखिलेश उनके घरवालों के आरोपों पर चर्चा करेंगे।

साथ ही जांच की मांग के अलावा आगे की रणनीति तय करेंगे। सांसद अफजाल अंसारी का परिवार भी अखिलेश यादव के गाजीपुर आने की राह देख रहा था। सपा कार्यालय से अखिलेश के आने की सूचना मिलने के बाद तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत के बाद सपा सुप्रीमो ने सरकार पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने अंसारी परिवार की ओर से जहर देकर हत्या के आरोपों पर भी सहमति जताई थी। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनावी सभाओं में भी मुख्तार का नाम लिए बगैर जेल में स्लो पॉइजन देने की बात कही और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए थे।साथ ही अखिलेश ने सांसद अफजाल अंसारी, विधायक सुहैब अंसारी मन्नू और मुख्तार के बेटे उमर अंसारी से फोन पर बात कर सांत्वना भी दी थी। परिजनों से जल्द आने का आश्वासन भी दिया था। बता दें कि अखिलेश यादव ने सांसद अफजाल अंसारी को सपा की ओर से फिर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post