स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, नेवादा सुन्दरपुर में विगत दिनों नव-स्थापित ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।
जिसमें संचालक जयसिंह, अमित श्रीवास्तव, राजेश शर्मा और रजनीश के देख रेख में पहले ब्लड ग्रुप की जाँच, पुनः हिमोग्लोबिन की जाँच के बाद रक्तदान हेतु योग्य पाये जाने पर ही रक्तदान किए जाने की स्वीकृति मिलने के बाद ही रक्तदाता का रक्त स्वीकार किया गया।प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने उक्त अवसर पर रक्तदान और मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर बल दिया। साथ ही यह उद्गार भी व्यक्त किया कि रक्तदान महादान है, लोक कल्याण के लिए यह जरूरी है।
इसी का संदेश देते हुए स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।अन्त में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, रक्त कार्ड, फल का जूस, इत्यादि प्रदान किया गया। आज रक्तदान करने वालों में गड़वाघाट से हवलदार यादव, प्रशान्त उपाध्याय, शानू श्रीवास्तव, सुभाष यादव, नज्मा अंसारी, दशमी प्रसाद, तथा बनपुरवां से अमित कुमार, पवन पटेल, मनोरमा यादव, आलोक पाठक प्रमुख थे। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्यगण चन्द्रशेखर सिंह, डा० अजय कुमार चौबे, ए०पी०एन० सिन्हा, अशोक यादव, कालिका यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।