काशी में मां गंगा की स्थिति बेहद ही दयनीय हो गई है । मां गंगा की यह तस्वीर बेहद ही मर्माहत करने वाली है। स्थिति यह है कि गंगा किनारे गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है और देखने पर मां गंगा के जल का रंग गंदगी के कारण हरे रंग का दिखाई पड़ रहा है। मात्र माला फूल की गंदगी ही नहीं प्लास्टिक युक्त वस्तुएं और अन्य कर्म के चलते गंगा का पानी भीषण रूप से गंदा दिखाई दे रहा है।
पापमोचनी मां गंगा की यह हालत हृदय विदारक है। जिसे देख कर हर कोई मर्माहत हो रहा है। कहते हैं गंगा मैया में डुबकी लगाने से सभी पापों का नाश हो जाता है ऐसे में सवाल यह है कि मां की इस दशा का जिम्मेदार कौन है? माँ हमेशा ही पोषणकर्ता होती है ऐसे में काशी मे मां गंगा की यह स्थिति हर किसी के लिए शर्मनाक भी है। वही मां गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए यूं तो तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन इस तस्वीर को देखकर यही प्रतीत होता है कि वह कागजों तक ही सीमित रह गई है क्योंकि धरातल पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है।