लक्ष्मीकुंड स्थित प्राचीन कालीमठ में दिव्य आराधना महोत्सव के अंतर्गत हुए विविध अनुष्ठान

लक्सा लक्ष्मी कुंड स्थित प्राचीन कालीमठ में चैत्र नवरात्र के समापन अवसर पर दिव्य आराधना महोत्सव के अंतर्गत दशमी तिथि माता काली का श्रृंगार, हवन, पूजन, कुंवारी कन्या भंडारा के साथ मनाया गया। 

माता काली को विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार करके हलवा, पूरी , खीर ,बताशा और विभिन्न प्रकार के मिष्ठानो पकवानों का भोग लगा कर के पूजन मंदिर के पुजारी पं विकास दुबे महंत पं ठाकुर प्रसाद दुबे ने किया 21 वैदिक ब्राह्मणों के साथ पाठ के समापन पर माता काली की आरती उतारी, सैकड़ों कुंवारी कन्याओं का पूजन करने के उपरांत उन को भोजन कराया गया इस वर्ष का कुंवारी कन्या पूजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को समर्पित रहा जहां लोग स्वादिष्ट भोग भंडारा प्रसाद का स्वाद चख रहे थे। 

वहीं दूसरी ओर भजनों की गंगा में भी गोते लगाते नजर आ रहे थे। सायंकाल संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में पूर्वांचल के सुविख्यात कलाकारों मे अमलेश शुक्ला, ओम तिवारी, बाल कलाकार यथार्थ दुबे, प्रियांशु कुमार सहित अनेक कलाकारों ने देवी गीत पचरा भजन सुना करके अपनी हाजिरी प्रस्तुत किए।


Post a Comment

Previous Post Next Post