भारतीय कुश्ती संघ के निर्देशन में श्री सर्वेश्वरी समूह अवधूत भगवान राम के द्वारा 2024 फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती पुरुष व महिला वर्ग प्रतियोगिता का समापन हुआ।
यह प्रतियोगिता बीएचयू के महाराजा विभूति नारायण सिंह इनडोर स्टेडियम मे किया गया । वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की धरती पर पहली बार फेडरेशन कप आयोजित हुआ है और बनारस की धरती पर आज तक कोई सीनियर नेशनल टूर्नामेंट नहीं हुआ था।
हम इसके लिए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का हृदय से धन्यवाद करते हैं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 350 पुरुष पहलवान और 150 महिला पहलवान आई थी। इन सभी टॉप खिलाड़ियों ने अपने दमखम का बखूबी प्रदर्शन किया।
Tags
Trending