समता मूलक समाज की स्थापना के साथ दलित महामंडलेश्वर की नियुक्ति को लेकर वाराणसी में बैठक हुई

देश में जाति धर्म और संप्रदाय के भेदभाव को खत्म करने के लिए एक बड़ा प्रयास होने जा रहा है। जिसके तहत चार एससी/एसटी संतों को महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों में कई बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

इस बारे में स्वामीनारायण ट्रस्ट के मुखिया पुरुषोत्तम स्वामी और ट्रस्ट के बौद्धिक सलाहकार राजेश शुक्ला ने बताया, कि उन्होंने इस यात्रा को दिल्ली तक बढ़ाया। 

वर्तमान में वाराणसी में हैं, जहां वे अपने अभियान का विस्तार कर और अधिक लोगों से जुड़कर समाज को एक समतामूलक समाज के रूप में एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। जहां जाति के आधार पर कोई भेदभाव न हो और सभी को शिक्षा का समान अधिकार मिले, और महिलाओं को पूरी तरह सशक्त बनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post