दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शुक्रवार की शाम आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर पहुंचे। उनके साथ विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे। आध्यात्मिक गुरु व अभिनेता दिव्य व भव्य गंगा आरती से साक्षी बने। इस दौरान फोटो भी खिंचवाई।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव सुरजीत सिंह,हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्रम और मोमेंटो प्रसाद देकर श्री श्री रविशंकर व विक्रांत मैसी का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। दोनों विशिष्टजनों ने गंगा आरती देखी। इस दौरान मां गंगा की विधिविधान से पूजन कर भव्य आरती की गई।
लगभग आधे घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे। श्री श्री रविशंकर व बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी तस्वीरे भी खिंचवाई।इस दौरान राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालु राज्यमंत्री, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु मौजूद रहे।