कांग्रेसजनो ने कहा : ना गंगा हुई साफ, न काशी से किया क्योटो का इंसाफ बड़बोले भाषण और झूठ की भरमार, ऐसी रही 10 साल की मोदी सरकार

वाराणसी में कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताअभय दुबे, उ०प्र० कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ० सी०पी० राय, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, अभिमन्यू त्यागी, राहुल राजभर, द्वारा संयुक्त वार्ता को सम्बोधित किया गया। वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज से ठीक 10 साल पहले नरेन्द्र मोदी जी वाराणसी अपना पहला चुनाव लड़ने आये थे तब अप्रैल 2014 में नामांकन भरते वक्त उन्होंने जो पहला वाक्य कहा था कि मुझे माँ गंगा ने बुलाया है, और मॉ गंगा की सफाई के बड़े-बड़े वादे काशी से किये थे। फिर काशीवासियों को कहा कि में काशी को क्योटो बनाने आया हूँ। साथ ही यह भी कहा था कि वाराणसी में पोर्ट बनाऊँगा जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने फिर आदर्श ग्राम योजना के तहत कई गांवों को गोद लिया और उन गांवों में पानी, सड़क, शौचालय, सबको आवास, जैसे कई बढ़-चढ़ कर वादे किए।आज 10 साल बाद मोदी जी पुनः वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए वादों की वास्तविकता का अंतर बताया और कहा प्रधानमंत्री जी अगस्त-सितंबर 2014 में जापान की यात्रा पर गए थे वहाँ जापान की सरकार के साथ काशी और क्योटो के बीच एक पार्टनर सिटी अफिलिएशन एग्रीमेंट किया गया था जिसमे काशी की कला, संस्कृति, शिक्षा और विरासत को संवारने तथा काशी के आधुनिकीकरण के दावे किए गए थे कहा गया था कि वाराणसी के जल प्रबंधन, सीवरेज व्यवस्था, अपशिष्ट प्रबंधन तथा यातायात प्रबंधन के लिए जापानी विशेषज्ञों और तकनीक से काशी को क्योटो बना देंगे। कहा कि ना गंगा हुई साफ, ना काशी से किया क्योटो का इंसाफ बड़बोले भाषण और झूठ की भरमार, ऐसी रही 10 साल की मोदी सरकार ।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post