लोकसभा के छठवें चरण कर चुनाव को लेकर शाम 6 बजे से थमेगा चुनाव प्रचार, 25 मई को 14 सीटो पर होगा मतदान

लोकसभा के छठवें चरण के चुनाव को लेकर गुरुवार 23 मई की शाम 6 बजे से प्रचार प्रसार थम जाएगा। लोकसभा चुनाव में अब दो चरणों छठे व सातवें चरण का रण बचा है। इन दो चरणों में 27 सीटें हैं। इन सीटों पर जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार का समय पूरा होने के बाद इन लोकसभा क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर भी रोक रहेगी। 

बता दे कि मई को 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमे सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर में 25 मई को वोटिंग होगी, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही सीट पर भी आज प्रचार का अंतिम दिन है। शाम 6 बजे के बाद डोर टू डोर प्रत्याशी प्रचार कर सकेंगे। शाम 6 बजे के बाद जनसभा, रोड-शो, रैली की अनुमति नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post