ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी के कार्यालय में लगी आग, लाखों के सामान की हुई क्षति

वाराणसी के मंडुवाडीह स्थित चांदपुर में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी के आफिस में आग लग गई। आग की सूचना के बाद पहुंचे फायरब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि आग से लाखों रूपए का नुक़सान हो गया हैं। 

आग की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा।आफिस में आग लगने की सूचना सबसे पहले क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान आरडी यादव ने मैनेजर जयप्रकाश तिवारी व पुलिस को सूचना दी। मंडुवाडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि आफिस के बगल में गोदाम भी था लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग को आफिस के आगे नहीं बढ़ने दिया नहीं तो एक बड़ी आग लग जाती।

आरडी यादव ने बताया कि घटना में ऑफिस में लगा एसी, फर्नीचर, 2 कंप्यूटर, नकदी व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। गनीमत यह रही कि आग को काबू कर लिया गया। यदि आग गोदाम तक पहुंच जाती है तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक दिल्ली में रहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post