विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी, तमिल मतदाताओं से करेंगे पीएम मोदी के समर्थन में वोट की अपील

अंतिम फेज के चुनाव के मद्देनजर अब वाराणसी में VIP दौरे बढ़ गए हैं। आज विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंचे हैं। यहां अपने दो दिनों के दौरे में बनारस के पढ़े लिखे वर्ग, टीचर्स, प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारी, समाजसेवी और खासकर तमिल भाषियों से मोदी के लिए जन समर्थन मांगेंगे

आज सबसे पहले वाराणसी के सनबीम वरुणा में एक कार्यक्रम में संवाद करेंगे। ‘‘शिक्षा के साथ सशक्तीकरण: बेहतर कल के लिए शिक्षण’’ को थीम पर वो अपनी राय रखेंगे। इसके बाद शिक्षाविदों और प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक कर तमिल वोटरों को साधने के लिए कांची काम कोटि पीठ जाएंगे।

काशी की मिनी तमिलनाडु में करेंगे जन संपर्क

विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी की मिनी तमिलनाडु कही जाने वाली हनुमान घाट की गलियों में घूमकर तमिल आबादी का वोट मांगेंगे। आज वाराणसी में 15 से ज्यादा तमिल वोटर्स स्थाई निवासी हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर तमिल भाषी लोगों से बातचीत कर पीएम मोदी को वोट देने और दिलाने की अपील करेंगे। बनारस क्लब में भी जाएंगे और यहां पर तमाम सामाजिक संगठनों और व्यापारियों से बड़े जन समूह को 1 जून तक बूथ पर लाने का समर्थन मांगेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post