मोबाईल खोने से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर लेटकर किया हंगामा

मोबाइल खोने से नाराज युवती गुरुवार को चौराहे पर लेटकर हंगामा करने लगी। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फुल गया। सूचना पर पहुंची भेलूपुर की महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाकर शांत करवाया। महिला का आरोप है कि पुलिस का रवैया ढुलमुल था। 

जानकारी के अनुसार शिवपुर की रहने वाली 36 वर्षीया महिला रियल इस्टेट में काम करती है। महिला का उसके पति से मुकदमा चल रहा है। महिला का मोबाइल कही सिगरा से रथयात्रा के बीच गिर गया। जिसके बाद रथयात्रा चौराहे पर खूब हंगामा किया। महिला बीच रास्ते पर लेट गई और बिना मोबाइल वापस दिलाए वहां हटने से इनकार कर दिया। यह देख चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। यह देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जाता है कि महिला नशे में थी। भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला का मोबाइल सिगरा से रथयात्रा के बीच कहीं गिर गया था। उसने पुलिस से मोबाइल ढूंढ़ने को कहा। पुलिसकर्मियों ने उसे गुमशुदगी लिखाने के लिए कहा गया तो वह हंगामा करने लगी। उसके परिजनों को सूचना देकर बुलवाया गया। वह युवती को समझा बुझाकर ले गए ।



Post a Comment

Previous Post Next Post