लखनऊ में सुल्तानपुर रोड स्थित बक्कास में 82 एकड़ जमीन आईटी की टीम ने की जब्त

आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारियों की काली कमाई से जुटाई गई संपत्ति जब्त की है।विभिन्न कंपनियों के नाम से लखनऊ में सुल्तानपुर रोड स्थित बक्कास गांव में करीब 82 एकड़ जमीन आईटी की टीम ने जब्त कर ली है। सूत्रों का कहना है कि बेनामी कंपनियों के नाम इन जमीनों की खरीद-फरोख्त में हवाला कारोबारी नंद किशोर चतुुर्वेदी की प्रमुख भूमिका रही है।‌ 

दरअसल, आयकर विभाग ने फरवरी माह में बेनामी कंपनियों के जरिए काले धन को रियल एस्टेट में खपाए जाने के मामले में लखनऊ, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद समेत छह शहरों में स्थित 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें हवाला कारोबारी नंद किशोर चतुर्वेदी की कंपनी हमसफर डीलर्स व उसकी सहयोगी कंपनियों के ठिकानों पर छानबीन हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post