मुंबई से गोरखपुर जा रही काशी एक्स्प्रेस ट्रेन 15017 में पेंट्रीकार और उसके सहगियों की गुंडई दिखी। 15017 काशी एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्रीकार के मैनेजर व और उसके सहयोगियों ने सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर की पिटाई कर दी।
पानी की बोतल मांगना पेंट्रीकार को नागवार गुजरा और सुपरवाइजर की पिटाई कर दी। सुपरवाइजर ने पैसे देकर पानी की बोतल मांगा था। पानी के बोतल ना देने को लेकर कहा सुनी हो रही थी की तभी पेंट्रीकार के मैनेजर राजेश व उसके सहयोगियों ने मिलकर सुपरवाइजर की पिटाई कर दी। सुपरवाइजर राजेंद्र जायसवाल से मारपीट किया और गंभीर रूप से घायल है। काशी एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार का मैनेजर राजेश व उसके सहयोगी मनबढ़ किस्म के है। स्लीपर S1 बोगी के बगल में पेंट्रीकार बना हुआ। पीड़ित राजेंद्र जायसवाल आरपीएफ और जीआरपी को सूचना देने के लिए परेशान है ।
Tags
Trending