ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, प्रधानमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन हो गया। इस क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और गवर्नर की भी मौत हो गई है। ईरान की सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना की प्रारंभिक वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है। वही दुनिया भर में इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर दुख जताया जा रहा है और ईरान के भविष्य को लेकर चर्चा भी जारी है।

वही ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है।भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post