वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की शिरकत

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महमूरगंज स्थित एक बैंक्वेट हॉल में वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से आयोजित '21वीं शताब्दी और स्वावलंबी भारत' विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि विकसित और स्वावलंबी भारत बनाने के लिए आमजन खासकर युवाओं को पूरे सामर्थ्य से जुटना होगा। 2047 में भारत को विकसित बनने से कोई रोक नहीं सकता है। पिछले 10 वर्षों के दौरान देश के चतुर्दिक विकास के लिए हुए कार्य ही विकसित भारत के आधार बनेंगे। 

उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से देश के युवा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। वे आत्मविश्वास से भरे हैं।आगे कहा कि मौर्य साम्राज्य के समय दुनिया में भारत की हिस्सेदारी 33% थी जो 11वीं सदी में न 27% और 1950 में घटकर 4% रह गई थी लेकिन बीते दस साल के कार्यों से वह हिस्सेदारी 15% तक पहुंच गई है। इसी बीच अध्यक्षता कर रहे काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि स्वावलंबी बनने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। विशेषज्ञ डॉ. अशोक राय ने कहा कि एक दशक में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। संचालन व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू ने किया। इस कार्यक्रम में सिंधु विकास समिति, श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति, उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन, अग्रहरी समाज, अतुल्य काशी टूरिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने उपराज्यपाल को सम्मानित किया। इस दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी, एमएलसी धर्मेद्र राय सहित उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post